सांगोद विधायक भरतसिंह ने मंत्री को पत्र लिख कर चेतावनी देते हुए किया आग्रह 

0
119

सांगोद विधायक भरतसिंह ने कोटा सांगोद -कवाई स्टेट हाईवे 51 आरएसआरडीसी सडक पर रिन्यूवल करवाने को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री राज्य सरकार भजनलाल जाटव को पत्र भेजकर चेतावनी देते हुए आग्रह किया है।

सांगोद विधायक भरतसिंह ने मंत्री को भेजे पत्र लिखा कि कैथून-सांगोद व कवाई स्टेट हाईवे 51 हाईवे को लेकर गत दिनों आपसे जयपुर जाकर मुलाकात की थी,इस टोल रोड का वर्ष 2022 के बाद रिकारपेटिंग करना था जो नहीं किया गया है।इस सड़क का सरफेस खराब हो चुका है व इससरफेस को रिकारपेटिंग करवाना जरूरी है।आरएसआरडीसी के आप अध्यक्ष है व आरएसआसरडीसी के पाव दो विकल्प है पहला इस सडक की रिकारपेटिंग की जाएं व दूसरा इस सडक पर उस समय तक टोल लेना बंद करें जहां तक रिकारपेटिंग नहीं हो जाए।

सांगोद विधानसभा के विधायक होने के नाते मेरे वपास एक ही विकल्प है कि मैं सांगोद की हर पंचायत में जहां जहां से सड़क गुजरती है वहां सड़क के डामरीकरण का प्रदर्शन कर कर आपका पुतला जलाऊं,सरकारी हमारी है,इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुतला दहन का अवसर हमें नहीं दे व डामरीकरण का कार्य जल्द शुरू करवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here