मंडाना: प्लाई फैक्ट्री में लगी आग, दमकलों ने 75% आग पर काबू पाया, बड़ा हादसा टला

0
46

मंडाना (राजस्थान)
मंडाना (mandana) थाना क्षेत्र के रानक्याखेड़ी में स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री के बॉयलर से निकली चिंगारी से लकड़ी के टुकड़ों और प्लाई के टुकड़ों में लग गई। गनीमत रही कि आग लंच के समय लगी थी, जिसके कारण फैक्ट्री में कम मजदूर मौजूद थे।

आग लगने की सूचना मिलते ही, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही, मंडाना थाना और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 4 दमकलों ने घंटों मशक्कत के बाद 75% आग पर काबू पा लिया।

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग बुझाने के लिए डेढ़ लाख लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आग से किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।

फैक्ट्री मालिक कमल अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आर्थिक नुकसान का आकलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here