बरसाती नाले में फसी रोडवेज बस, बस में 30 से 40 यात्री सवार

0
855

बूंदी
जिले के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस बरसाती नाले में फंस गई। बस में करीब 30 से 40 यात्री बताए जा रहे है। नाले में बस फंसने से सवारियों की जान पर बन आई। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। और रस्से की सहायता से यात्रियों को बस से बाहर निकालने ने काम शुरू किया गया। बस कोटा से इटावा जा रही थी। नाले में करीब 3 फीट पानी बताया। जिसके बाद भी लापरवाह बस चालक ने नाले को पार करने का प्रयास किया।

देहीखेड़ा SHO सत्यनारायण ने बताया कि रोडवेज बस कोटा से सवारियां लेकर इटावा जा रही थी। माखीदा-लबान के बीच एक खाल (नाले) आ रहा था। बस चालक ने उसे पार करने की कोशिश की। लेकिन बस बीच में जाकर बंद हो गई। ओर नाले में फंस गई। मौके पर जेसीबी मंगवाई गई है। रस्से के सहारे सवारियों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल जनहानि नहीं हुई है। यात्रियों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here