कांग्रेस पार्टी के हित के लिए ‘टॉयलेट’ को छोड़ ‘पायलट’ से जोडे नाता – सांगोद विधायक भरत सिंह

0
123

सांगोद(कोटा)
सांगोद विधायक भरत सिंह(bharat singh) हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर बोलते आए है भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कई बार अपनी ही सरकार व मंत्रियों को आढ़े हाटों लिया है अब विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री(cm) के नाम पत्र लिख कर अपनी ही सरकार के मंत्री पर निशाना साधा है भरत सिंह ने मंत्री प्रमोद जैन भाया (parmod jain bhaya) को “टॉयलेट” बताया है साथ सीएम को पायलट से जुड़ने की सलाह भी दी है

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोटा कार्यालय में मैंने अपने कमरे में एक रावण का पुतला रख रखा है रावण की छाती पर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश लिखा हुआ है उन्होंने आगे लिखा कि इस पुतले का उपयोग “भाजपा” शासन में 5 साल उनके गलत कामों के खिलाफ प्रदर्शनों में हमने खूब किया था कि रावण की छाती पर जो लिखा है वह चिंतन योग्य है सिंह ने लिखा कि जानते हुऐ गलती करना गलत है ओर उससे से ज्यादा गलत उस गलती हो छुपाना है उन्होंने उच्च अधिकारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए है

उन्होंने लिखा गलती की जानकारी उच्च अधिकारी को होने पर चुप है इससे साफ जाहिर होता है कि इसमें उच्च अधिकारियों की भी मिली भगत है उन्होंने लिखा कि विभाग में किसी भी तरह अगर मुखिया की मिलीभगत है तो वो भी भ्रष्टाचार में उनके साथ है ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है उन्होंने लिखा कि पद का अहंकार ही जनता को कष्ट देता है यह सब कुछ प्रदेश के वर्तमान गृह मंत्री के लिए चिंतन का विषय होना चाहिए कृप्या भ्रष्ट “भाया” को संरक्षण प्रदान करना बंद करें।उन्होंने तंज कसा की
“कॉंग्रेस पार्टी के हित में कृप्या “टॉयलेट को छोडे व पायलट(pilot)” से नाता जोडे” ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here