चोरो से खरीदता था चोरी का माल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
899

सांगोद
कुंदनपुर क्षेत्र में खेतों पर लगी नलकूपों की मोटर, बिजली की केबिल समेत अन्य उपकरणों की चोरी के बाद चोरी के माल को खरीदने वाले एक आरोपित को मंगलवार को सांगोद पुलिस ने बपावरकलां से धरदबोचा।

उल्लेखनीय है कि कुंदनपुर क्षेत्र में बीते दिनों एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में नलकूपों के उपकरणों की चोरी की वारदातें सामने आई। कई जगह चोर केबल की चोरी कर बिजली की मोटर को ही नलकूप में डाल गए।

मामले में कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर कोटा ग्रामीण के एडीशनल एसपी पारस जैन के सुपरविजन में सांगोद पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वर परिसर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले में पूर्व में मोग्या जाति के तीन आरोपितों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी बदन सिंह ने बताया कि मामले में मंगलवार को चोरी का माल खरीदने के मामले में बपावरकलां निवासी फिरोज अली को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here