बारां को झालावाड़ से जोड़ने वाला मेगा हाइवे हुआ बंद

0
658

बपावर
मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से गुरुवार को क्षेत्र में बह रही परवन नदी (Parban_River) उफान पर रही। नदी में पानी की जोरदार आवक से बारां जिले को झालावाड़ जिले से जोड़ने वाले मेगा हाइवे पर बपावर स्थित परवन नदी (Parban_River) की पुलिया पर पानी आने से मार्ग बंद हो गया। जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। 

यह भी पढ़े….बरसाती नाले में फसी रोडवेज बस, बस में 30 से 40 यात्री सवार


इन दिनों हाड़ौती समेत मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश जारी है। इसके चलते मध्यप्रदेश से जुड़ी क्षेत्र की दोनो मुख्य नदिया कालीसिंध ओर परवन में भी पानी की जोरदार आवक हो रही है। गुरुवार को Parban River में पानी ज्यादा आने से बपावर स्थित नदी की पुलिया पर पानी की चादर चलने लगी।

यह भी पढ़े….हाड़ौती सम्भाग पर इंद्रदेव मेहरबान,पिछले 24 घन्टे से जारी है बारिश

इससे बारां-झालावाड़ हाइवे पर वाहनों का आवागमन थम गया। पुलिया के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एकाएक मार्ग बंद होने से मार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वाहन चालक पुलिया पार नही कर सके इसके लिए एहतियातन बपावर एवं बारां सदर की पुलिस नदी के दोनों छोर पर तैनात की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here