निर्माण कार्यो में जरूरत पर सांगोद (sangod_news) में कई ट्रैक्टर व लॉडिंग ऑटो चालक अपने वाहनों में लौहे के सरिए, लौहे के चद्दर भरकर सड़कों पर फर्राटे भरते हुए चलते है। वाहनों में पीछे तक निकले सरिए कई लोगों की जान ले सकते है।
क्षेत्र में प्रशासन ने कभी ऐसे मामले में सख्ती नहीं दिखाई। सोमवार को एसडीएम राजेश डागा ने आमजन के लिए घातक बनकर दौड़ रहे ऐसे एक वाहन पर सख्ती दिखाते हुए उसे जब्त करवाया। जानकारी के अनुसार कार्यवाहक एसडीएम राजेश डागा को सोमवार को भ्रमण के दौरान एक ट्रैक्टर -ट्रोली नजर आया, जिसमें सरिए भरकर ले जाए जा रहे थे। वाहन में सरियों को सुरक्षित तरीके से कवर नहीं किया हुआ था वहीं सरियों के दोनों नुकीले हिस्से पीछे की ओर निकल रहे थे।
एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी सांगोद को निर्देशित कर ट्रैक्टर को थाने में जब्त करवाया तथा थानाधिकारी को कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।