सांगोद रीवरफ्रंट पर काम करते समय ऊपर से गिरने से मजदुर की मोत

0
111

सांगोद (कोटा)
सांगोद स्थित उजाड़ नदी रिवर फ्रंट पर इंद्रा गाँधी भवन पर काम करते समय ऊपर से नीचे गिरने से एक मजदुर की मोत हो गई जानकारी के अनुसार ब्रज बिहारी पांचाल पिता बिरधीलाल पांचाल उम्र 50 वर्ष बुधवार को सांगोद रिवर फ्रंट स्थित इंद्रा गाँधी भवन पर ऊपर काम कर रहा था शाम को करीब 5 बजे काम करते हुए ऊपर से नीचे नीचे गिर गया जिससे ब्रज बिहारी के सर में चोट आ गई

घटना के बाद ब्रजबिहारी के साथ ही काम कर रहा उसके बुआ का लड़का और अन्य साथी उसे हॉस्पिटल लेकर पहुचे, जहा चिकित्सको ने जाँच के बाद ब्रजबिहारी को मृत घोषित कर दिया, हेड कांस्टेबल असरार ने बताया की मृतक ब्रजबिहारी पांचाल रामडी गाव थाना देवली कोटा का रहने वाला है फ़िलहाल पुलिस ने शव को अस्पताल के मोचरी में रखवा दिया है सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here