बाढ पीडि़त लोगों की मदद के लिए गायत्री परिवार ने बाटे जरूरी सामान

0
354
Sangod_Gayatri_Pariwar
Sangod_Gayatri_Pariwar

सांगोद
बाढ़ त्रासदी के बाद पीडि़त लोगों की मदद का सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है। बाढ़ पीडि़तों की मदद को लेकर गुरूवार को गायत्री परिवार ने भी पहल की।

सर्वे के बाद चिन्हित परिवारों को गायत्री परिवार की ओर से ना केवल सिर ढकने को लोगों को तिरपाल मुहैया करवाए गए बल्कि खाना बनाने के लिए बर्तन एवं राशन सामग्री भी पीडि़त परिवारों को बांटी।

गायत्री शक्तिपीठ परिसर में एसडीएम अंजना सहरावत एवं खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा की मौजूदगी में करीब डेढ़ सौ लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

राहत सामग्री में प्रत्येक परिवार को दो से चार कंबल, बड़ा तिरपाल, जिन परिवारों के घर के सामान बाढ़ के पानी में बह गए उन्हें खाना बनाने के लिए बर्तन सेट और राशन सामग्री बांटी गई। शांतिकुंज प्रतिनिधि विष्णु मित्तल ने बताया कि गायत्री परिवार की ओर से सांगोद समेत क्षेत्र के दस गांवों में सर्वे करके पीडि़त लोगों की सूची तैयार की गई थी। जिन्हे गुरूवार को राहत सामग्री वितरित की और आगे भी कपड़े व अन्य तरह की मदद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here