89 किलो डोडा चुरा बरामद, डग से मथुरा ले जा रहे थे नशे की खेप

0
230

ग्रामीण पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी व मंडाना पुलिस की टीम ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 89 किलो अवैध डोडा-चूरा बरामद किया है। तस्कर, नशे की खेप को गाड़ियों के जरिए डग से मथुरा ले जा रहे थे। पुलिस ने तीन गाड़ियों को भी जब्त किया है।

ग्रामीण एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सासा रिसोर्ट के पास नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ की तरफ से आ रही दो कारों को रोककर तलाशी ली गई। जिनके पास से 60 किलो 650 ग्राम डोडा चुरा बरामद हुआ। मथुरा निवासी धर्मेंद्र अग्रवाल (39), विशाल (22), जितेंद्र कुमार, संजय को गिरफ्तार किया गया। वहीं कसार पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ की तरफ से आ रही कार से 28 किलो 350 ग्राम डोडा चुरा बरामद किया। कमल सिंह (34) व शंकर सिंह (44) निवासी देवगढ़, डग जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here