कोटा मे आज से नगर पालिका क्षेत्रों में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे बिजली कटौती शुरू

0
367

कोटा (राजस्थान)
कोयले की कमी की वजह से उत्पन्न हुए विद्युत संकट के कारण विद्युत की उपलब्धता में आई कमी को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने शनिवार से नगर पालिका क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का निर्णय किया है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों के अलावा सभी नगरपालिका क्षेत्रों में दिन के समय 1 घंटे की बिजली कटौती व ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे की संभावित विद्युत कटौती किए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी एवं बांरा जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में शाम 5 से 6 बजे तक संभावित विद्युत कटौती रहेगी। वहीं दौसा, जयपुर जिला वृत, टोंक व सवाईमाधोपुर जिले के नगरपालिका क्षेत्रोंं में शाम 4 से 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here