हिंडोली-सहसपुरिया में आर्मी की तैयारी के लिए बने सुविधायुक्त ट्रेक,युवाओ ने सरपंच को सोपा ज्ञापन

0
248

हिंडोली
​क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहसपुरिया के युवाओं ने शनिवार को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारिका गुर्जर को ज्ञापन देकर बताया कि सहसपुरिया ग्राम में ग्राम सिंगाडी के युवाओं को आर्मी की तैयारी के लिए हिण्डोली के खेल मैदान पर निर्भर रहना पड़ता है। जो ग्राम सिंगाडी से लगभग 4 किलोमीटर चलकर जाना पड़ता जिससे युवाओं को तैयारी करने की पूर्ण सुविधाओं से वंचित  रहना पड़ रहा है। सभी युवाओं ने निवेदन किया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सिंगाडी के खेल मैदान में युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए आर्मी ट्रेक बनवाने का कष्ट करें। जिससे युवा देश की सेवा में समर्पित हो सके। इस दौरान ज्ञापन देने वाले शा. शिक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा खुशीराम सैनी, प्रमोद वर्मा, दिनेश टांक, सुरेश गुजर, गोपाल गुर्जर, सुखपाल भाटिया सहित कई युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here