भाजपा का प्रदेश सरकार के खिलाफ बारिश की झड़ी के बीच प्रदर्शन

0
441

सांगोद
Bjp कोटा देहात द्वारा प्रदेश स्तरीय उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता पार्टी कोटा देहात सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बारिश की झड़ी के बीच में अपने हाथों में काले छाते लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोमवार को काला दिवस मनाया। भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में Sangod विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सांगोद पहुंचने का आह्वान किया था,

सरकार की जनविरोधी नीति,पार्टी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार,पदाधिकारियों पर हमले, किसानों को मुआवजा आदि समस्याओं को लेकर भाजपा देहात जिला अध्यक्ष मुकुट नागर के आव्हान पर कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए। इसके बाद काशीपुरी धर्मशाला में नागर ने संबोधित करते कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी कथनी और करनी के अंतर को मिटाने के बजाए ओर बढ़ा रही है, कांग्रेस के अधिकतर प्रदेश अध्यक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं, अपने परिवार को आईएएस बनाने पर तुले हुए,

वहीं किसानों के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर हमला किया जा रहा है, लूटमार और भ्रष्टाचार आज राजस्थान में चरम पर है। कोटा देहात भी इससे अछूता नहीं रहा है ,कोटा देहात का किसान आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत अपनी कुर्सी बचाने को लेकर इधर उधर भागदौड़ कर रहे है ,दिल्ली से रोजाना आंका जयपुर आ रहे हैं।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, एसटी मोर्चा अध्यक्ष धनराज मीणा,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग,देवकीनंदन राठौर आदि ने संबोधन में कहा कि सभी विधायक मंत्री बनने की दौड़ में लगे हैं ,आज राजस्थान की जनता कांग्रेस की आपसी खींचतान से त्रस्त हो रही है। ओम मेहता, देवकीनंदन राठौर,सुरेश शर्मा, दिलीप गर्ग कैलाश शर्मा, विष्णु मालव, देवी शंकर गुर्जर, कृष्ण मुरारी यादव, गोपाल सोनी, मोहित, प्रदीप मेरोठा आदि सभी ने भी बैठक को संबोधित किया।

बैठक के बाद बारिश की झडी के बीच कार्यकर्ता काली छतरी हाथ में लेकर गांधी चौराहा, कुंदनपुर रोड होकर रैली उपखंड कार्यालय पर पहुंचे, उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार आदि कोई की भी उपस्थित न होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और काफी नारेबाजी की इसके बाद जिला अध्यक्ष मुकेश नागर ने धरना स्थल से ही जिला कलेक्टर को मोबाइल पर संपर्क किया और उन्हें सूचना दी। कुछ देर समय पश्चात धरना स्थल उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत, तहसीलदार नईमुद्दीन मौके पर पहुंचे, बाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हे ज्ञापन सौंपा।

भाजपा देवली मंडल से मंडल उपाध्यक्ष बने सिंह चंद्रावत, धनराज नगर तेजकरण गुर्जर, कनवास विशाल खटीक, अर्जुन खटीक मारुति नंदन शर्मा, बपावर घनश्याम सोनी, चंद्र प्रकाश यादव, नगर महामंत्री बुद्धि प्रकाश राठौर, अंकित विजय, पूर्व पार्षद प्रदीप सोनी ,नगर उपाध्यक्ष बृजबिहारी गौड़,दीपक गर्ग,महामंत्री नकुल विजय, चन्द्रप्रकाश खंगार, प्रेम शर्मा,पुष्पकर शर्मा,अनिल गुप्ता, पंकजशर्मा,तेजराज सिंह हाडा,ओम सल्वी, रामगोपाल सुमन, बनवारी गौतम, कृष्णकांत गौतम सागर गोतम, गोविंद पाईवाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here