खुद हटा ले अतिक्रमण नही तो प्रशासन करेगा कार्यवाही – Sdm Rajesh Daga

0
169

कनवास (कोटा)
kanwas उपखंड अधिकारी राजेश  डागा (sdm rajesh daga) ने कनवास (kanwas) के सभी दुकानदारों से अपील की गई है  की  कोई भी दुकानदार  दूकान के  बाहर सड़क के सहारे सामग्री नहीं रखेंगे..

बस स्टैंड,  चमन चौराहे से धुलेट चौराहे तक एवं मुख्य बाज़ार के सड़क मार्ग पर काफी सारे दुकानदारों ने दुकान के बाहर टेबल इत्यादि के सहारे सामग्री रखी जाती है,  जिसके कारण सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है, सड़क मार्ग काफी संकरे हो जाते है. 


इसी के मध्य नजर आज ग्राम पंचायत  क्षेत्र  मे सभी दुकानदारों  को सार्वजानिक (announcement) घोषणा कर सूचित किया  कि सभी दुकानदार 3 दिन के अंदर सड़क मार्गों से अपना अतिक्रमण/दुकान सामग्री स्वयं हटा ले,  अन्यथा ग्राम पंचायत के माध्यम से अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा,  जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी..
साथ ही कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी…

sdm rajesh daga ने बयान जारी करते हुए लोगो से कहा की खुद अतिक्रमण नही हटाने पर प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here