कोटा पटवारी परीक्षा में पकड़ा’ मुन्ना भाई, एडमिट कार्ड को एडिट कर दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम

0
310

कोटा (राजस्थान)
शनिवार को प्रदेश में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में भी रीट के बाद डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सामने आया है। कोटा की आरकेपुरम थाना पुलिस ने जालौर निवासी एक युवक दुसरे युवक की जगह परीक्षा देते पकड़ा है। युवक ने एडमिट कार्ड का फोटो एडिट कर खुद का फोटो लगाया और परीक्षा देने पहुंचा। सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

आरकेपुरम थाना सीआई रमेश कुमार ने बताया पकड़ा गया युवक नरेश विश्नोई (26) जालौर का निवासी है। ये युवक, स्वामी विवेकानंद नगर स्थित एमबी स्कूल में बहादुर मीणा के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। युवक ने एडमिट कार्ड में फोटो एडिट किया हुआ था। सूत्रों से इनपुट मिलने के बाद युवक को परीक्षा सेंटर से पकड़ा और थाने लेकर आए। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि नरेश् ने बहादुर मीणा से इस काम के लिए कितने में सौदा किया था। ये अकेला ही है या गैंग में ओर भी सदस्य हैं। फिलहाल बहादुर मीणा के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here