ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, फैक्ट्री से घर लौट रहा था, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

0
124

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पार करते हुए एक युवक की मौत हो गई। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर अफोर्डेबल आवास योजना का रहने वाला 27 साल का गजेंद्र पांचाल प्रेमनगर इलाके में ही एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था।

वह रोज शाम को रेलवे ट्रैक पार कर घर जाता था। बुधवार रात को वह मजदूरी कर फैक्ट्री से घर लौट रहा था। प्रेमनगर के पास ही पटरी पार कर रहा था। इसी दाैरान ट्रेन आ गई और वह चपेट में आ गया। इससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गई। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया। जिसका की घर वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव घरवालों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here