गुना में बहू से रेप, ससुर ने बंदूक का डर दिखाकर दुष्कर्म किया, विरोध करने पर पति सहित घर से निकाला

0
441

गुना (मध्यप्रदेश)
जिले के मगराना गांव में बहू ने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके ससुर ने अकेले में कई बार उसके साथ रेप किया। जब विरोध किया तो उसे पति के साथ घर से निकाल दिया। महिला ने बुधवार को म्याना थाने पहुंचकर शिकायत की है।

राजस्थान के बांरा जिले की रहने वाली महिला की शादी 2 साल पहले मगराना गांव में हुई थी। पति पढ़ाई करता है और खेती का काम भी देखता है। पति, पिता के साथ थाने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर दहेज को लेकर परेशान करने लगा। बच्चे नहीं हुए तो उसे जबरदस्ती कुछ गोलियां खिला दीं, जिससे वह बीमार पड़ गई। एक दिन उसका ससुर शराब पीकर घर आया। जब वह खाना देने गई तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर बंदूक का डर दिखाकर रेप किया। इसके बाद से ससुर ने उसके साथ घर में अकेला पाकर कई बार रेप किया। एक दिन हिम्मत कर उसने पति को यह बात बता दी। इसके बाद ससुर ने हमें घर से निकाल दिया।

इस मामले में म्याना थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर का कहना है कि आवेदन आया है, उसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here