सांगोद में कार सवार ने दो मोटर साइकिलो को टकर मारते हुए दुकान पर चढाई कार, 5 व्यक्ति घायल

0
108

सांगोद (कोटा)
सांगोद में एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए दो मोटरसाईकिलो के टक्कर मारते हुए सामने कचोरी की दुकान पर चल रही भट्टी पर चडा दी, जिससे भट्टी पर रखी कड़ाई का गर्म तेल उचल गया जिससे  4 लोग झुलस गए वही कार की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया!


जानकारी अनुसार गुरुवार को सांगोद में करीब 6 बजे सांगोद गाँधी चोराहे के पास एक RJ20 CJ 5013 नंबर की कार में सवार व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए गाँधी चोराहे के पास स्थित नरोतम प्रजापति की दुकान के सामने दो मोटरसाईकिलो के टक्कर मारते हुए सामने समोसे कचोरी की दुकान पर चल रही भट्टी पर चडा दी जिससे भट्टी पर रखी कड़ाई का गर्म तेल उचल गया जिससे  रोनक खटिक (12 ), देवन्द्र खटिक (12 ), राधेश्याम गुजर (40 ), महेश महाजन (48 ) झुलस गए ,वही कार की टक्कर से मोहनलाल सेन (58)  गंभीर घायल हो गया !

घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुची और घायलों को सांगोद अस्पताल पहुचाया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद रोनक खटिक,राधेश्याम गुजर व मोहनलाल सेन को हालत गंभीर होने के कारण कोटा रेफर किया गया है एसआई अभय सिंह ने बताया की बताया की घटना स्थल से गाड़ी को हिरासत में लिया गया है गाड़ी का चालक घटना स्थल से भाग गया था, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here