सांगोद
लटूरी गांव में सोमवार शाम एक युवक की खदान में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रिंकू बागरी (उम्र 18 वर्ष) पुत्र राजू बागरी निवासी मान्ती, थाना फागी, जयपुर के रूप में हुई है। रिंकू बागरी अस्थायी रूप से लटूरी में रहकर पाड़े खरीदने का काम करता था।
विज्ञापन
बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम रिंकू खदान के पास नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मौके पर रिंकू की बाइक, चप्पल और मोबाइल बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि नहाने से पहले रिंकू ने शराब का सेवन किया हुआ था।
पूर्व सरपंच मनीष नागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को बुला लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शव को बाहर निकाला जाएगा। घटना से गांव में शोक का माहौल है।