मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में होगा इजाफा

0
6

कोटा
मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्द ही बाघों की संख्या में इजाफा होने वाला है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से एक-एक और कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से एक बाघिन को मुकंदरा में लाने की अनुमति दे दी है।

इसके साथ ही, अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से दो शावकों को जंगल में रिलीज करने की भी अनुमति मिली है। इनमें से मादा शावक को मुकंदरा टाइगर रिजर्व में और नर शावक को बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा।

मुकंदरा टाइगर रिजर्व के डीएफओ मुथु एस ने बताया कि इस कदम से रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में रिजर्व में एमटी 5 और एमटी 6 नामक दो बाघ हैं। नए बाघों के आने से पर्यटकों को बाघों को देखने का मौका मिलेगा और रिजर्व पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बन जाएगा।