कनवास(कोटा)
कनवास थाना क्षेत्र के आवां कस्बे से 4 साल 4 महीने पहले लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को बारां जिले के अंता क्षेत्र से दस्तयाब किया।
कनवास थाना पुलिस के अनुसार, वर्ष 2020 में आवां निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर से अचानक लापता हो गई। परिवार और रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और विभिन्न स्थानों पर तलाश शुरू की, लेकिन लंबे समय तक कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने इस मामले में बालिका का पता बताने वालों के लिए 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। करीब 4 साल से अधिक बीत जाने पर यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।
एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों की मदद से सुराग जुटाए। जानकारी मिली कि लापता बालिका बारां जिले के अंता इलाके में रह रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने एचपी गैस सर्वे कर्मचारियों के रूप में इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक मकान में बालिका का होना सामने आया। मकान की तलाशी में पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया।
थानाधिकारी श्यामा राम विश्नोई ने बताया कि – “नाबालिक बालिका की तलाश हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। इनाम घोषित कर मुखबिरों व तकनीकी सहायता से जुटाई गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उसे अंता से बरामद किया।”
? चार साल से अधिक समय बाद बालिका की दस्तयाबी से परिवार को राहत मिली है, वहीं पुलिस ने भी लंबे समय से अटके इस प्रकरण को सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की।