25 अगस्त से आरजीएचएस सुविधाएं बंद करने की चेतावनी, 700 प्राइवेट हॉस्पिटल हो सकते हैं प्रभावित

0
23

जयपुर/कोटा
राजस्थान में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान एलायंस ऑफ ऑल हॉस्पिटल एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 25 अगस्त से आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के तहत मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। इसका सीधा असर प्रदेशभर के करीब 700 प्राइवेट हॉस्पिटल और फार्मा स्टोर्स पर पड़ेगा, जिससे सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को इलाज में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

क्या है विवाद की वजह?

एसोसिएशन का कहना है कि सरकार की ओर से अस्पतालों और दवा दुकानों को

  • भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है,
  • बिलों में बेवजह कटौतियां की जा रही हैं,
  • और शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है

इन्हीं कारणों से निजी अस्पताल और संचालक लंबे समय से परेशान हैं और अब मजबूर होकर सेवाएं बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है।

पहले भी दिया था अल्टीमेटम

गौरतलब है कि इससे पहले भी जुलाई में निजी अस्पतालों ने आरजीएचएस सेवाएं ठप करने का ऐलान किया था। हालांकि, उस समय 14 जुलाई को हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव से मुलाकात के बाद इस फैसले को टाल दिया गया था।

सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

अगर 25 अगस्त से प्राइवेट हॉस्पिटल और फार्मा स्टोर्स ने सेवाएं बंद कीं, तो सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए इलाज, ओपीडी-आईपीडी सुविधा और दवाएं मिलना मुश्किल हो जाएगा।


अब नजरें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में सरकार और अस्पताल संचालकों के बीच बातचीत से कोई समाधान निकलता है या फिर 25 अगस्त से वाकई सेवाएं ठप हो जाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here