कनवास (कोटा)।
कनवास कस्बे के मुस्लिम समाज ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की घटना पर गहरी नाराज़गी जताई। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों एक व्यक्ति द्वारा द्वारा वार्ड 8 बाबा बस्ती स्थित पुरानी दरगाह के पास वर्षों पुराने कब्रिस्तान की कब्रों को जेसीबी से तोड़कर रास्ता बनाया गया। इससे कई पुरानी कब्रें क्षतिग्रस्त हो गईं और कब्रों के अवशेषों की भी बेअदबी हुई।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कुछ माह पूर्व भी कनवास में उपद्रवियों ने मुस्लिम समाज के मकानों और दुकानों में आगजनी की थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक परिवार की महिला और बच्चे को जलते मकान से बाहर निकालकर बचाया था। इसके अलावा, जामा मस्जिद कनवास में भी उस समय तोड़फोड़ की गई थी। लेकिन अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मुस्लिम समाज ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से कुछ लोग कनवास का सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापनकर्ताओें ने प्रशासन से मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो समाज को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में दरगाह कमेटी सरपरस्त रशीद कुरेशी, सदर जाहिद अंसारी, समाजसेवी असरार अहमद, नायब सदर एजाज़ कुरेशी, सलीम अंसारी, ज़ाहिद अंसारी, फिरोज पठान, अतीक पठान, फिरोज अंसारी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।जी